बिना मास्क लगाए नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल


देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेट्रोल पंपों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहां काम करने वाले स्टाफ और आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नो मास्क, नो फ्यूल की नीति अपनाई जा रही है।



ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि यह हमने यह फैसला पेट्रोल पंप पर काम करने वाले स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह देशभर में लागू है। अब से देशभर में सभी पेट्रोल पंप पर मास्क न लगाने वाले ग्राहकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।


 


Comments